Sad SMS
na smajh hi shi
मै नासमझ ही सहीं .. मगर वो तारा हूं जो !
तेरी एक ख्वाहिश के लिये..सौ बार टूट जाऊं !!
तेरी एक ख्वाहिश के लिये..सौ बार टूट जाऊं !!
tere jane ke bad kon rokta hme
तेरे जाने के बाद कौन रोकता हमें I
जी भर के खुद को बर्बाद किया हम ने II
जी भर के खुद को बर्बाद किया हम ने II
wo dard hi kya jo aankho se bah jaae
वो दर्द ही क्या जो आँखों से बह जाए I
वो ख़ुशी ही क्या जो होठों पर रह जाए I
कभी तो समझो मेरी ख़ामोशी को I
वो बात ही क्या जो लफ्ज़ आसानी से कह जाए II
वो ख़ुशी ही क्या जो होठों पर रह जाए I
कभी तो समझो मेरी ख़ामोशी को I
वो बात ही क्या जो लफ्ज़ आसानी से कह जाए II
chalo ab jane bhi doo
चलो अब जाने भी दो क्या करोगें दास्ताँ सुन कर I
खामोशी तुम समझोंगें नहीं और बयां हमसे होगा नहीं II
खामोशी तुम समझोंगें नहीं और बयां हमसे होगा नहीं II
kyu sarminda karte ho
क्यों शर्मिन्दा करते हो, कैसे हो, बार बार पूछकर I
हाल मेरा वही है जो तुमने बना रखा है II
हाल मेरा वही है जो तुमने बना रखा है II