दोस्त: भाई मेरी और मेरी GF की शादी हो रही है।
दूसरा दोस्त: अरे वाह! बधाई हो । कब ?
दोस्तः मेरी 20 जून को और उसकी
6 जुलाई को ।
बच्चा दादी के पास आया
और बोला दादी माँ आप
टे बोल कर दिखाओ
दादी : टे
फिर से बोलो
दादी : टे
कितना बढिया बोलती हैं.
आप मम्मी को
क्यों नहीं सुना देतीं
क्या मतलब तेरी मम्मी को क्यों सुनाऊँ ?
बच्चा : वह अपनीं सहेलियों से
कह रही थीं इसकी दादी
पता नहीं कब टे बोलेंगी
लड़की : मैं अपने पापा की परी हूं..!
लड़का : मैं भी अपने पापा का पारा हूं..!
लड़की : पारा..? ये क्या है..?
लड़का : मुझे देखते ही उनका पारा चढ़ जाता है..!
एक टीचर ने बच्चे से पूछा स्कूल क्या है ??
बहुत ही शानदार जवाब मिला..
स्कूल वो जगह है जहां पर हमारे बाप को
लूटा जाता है और हमें कूटा जाता है..!!
टीचर : बेटा चोरी करना
बुरी बात है, चोरी का फल
हमेशा कड़वा होता है।
चिंटू : लेकिन मैंने तो सेब
चोरी करके खाया था
वो तो मीठा था।
शक्की पत्नी का शक दूर करने के लिए,
पति ने दाढ़ी रख ली, पूजा पाठ करने लगा
और गीता रामायण भी पढने लगा!
गरीबों की मदद करने लगा, सारे गलत काम छोड़ दिये
और प्रभु की भक्ति में लग गया!
अब पत्नी फ़ोन पर, अपने पति के बारे में सहेली को बता रही थी:
कमीना अब स्वर्ग की अप्सराओं के चक्कर में है
-------सास नई नवेली बहू से-------
-.-
सास : देखना पकोड़ी एक एक कर ही तलना.!
वरना कोई कच्ची कोई पक्की रह जाएगी !
और हां भिन्डी एक-एक कर धोना !
फिर टॉवेल से पोंछ कर एक-एक कर काटना.!
सुन धनिया की एक एक पत्ती तोड़ कर धोना.!
बहू : दो चार दिन परेशान रही !
फिर पांचवे दिन बोली- मांजी आप ये
सब्जी देखो तब तक मैं नहाकर आती हूं !
चार घंटे तक बाथरूम से जब बहू नहीं निकली
तो सास बोली अरे बहू तुझे नहाने में कितना वक्त लग रहा है !
बहू : मांजी आपके बताए अनुसार सिर में
एक-एक बाल शेम्पू कर रही हूं अभी तीन
घंटे और लगेंगे आप खाना बना लो.!
भारतिय नारी सास पर भारी