महेन्द्र : पापा कल हम
मालामाल हो जाएंगे
पापा : वह कैसे?
महेन्द्र : कल हमारे गणित के टीचर
पैसे को रुपये में बदलना सिखाएंगे
एक लोहार की एक सो एक (101) बेटियां थीं ।
लूलू शराबी ने पूछा यह सभी आपकी हैं
इतने में लोहार की पत्नी बोली सौ सुनार की
एक लोहार की लूलू शराबी बेहोश
पत्नी - अजी सुनते हो, 2 किलो मटर ले लूं?
पति - हां, ले लो.
पत्नी - मैं राय नहीं मांग रही आपकी.
पूछ रही हूं कि छील लोगे इतनी या कम लूं.
ठंड इतनी है कि मच्छर भी कान में
आकर बोला भाई काटूंगा नहीं बस
थोड़ी देर रजाई में रहने दो!
पत्नी: 'पहले मेरा फिगर पेप्सी की बोतल की तरह था...'
पति: 'वो तो अभी भी है...'
पत्नी खुश होकर: 'सच...'
पति 'हां, पहले 500ML की थीं... अब 2 लीटर की है...!!!'
टीचर: बिजली कहाँ से आती है
स्टूडेंट : मामा के घर से
टीचर: वो कैसे
स्टूडेंट : जब भी बिजली जाती है पापा कहते हैं काट दी सालों ने
टीचर: नालायक पढ़ ले कभी तुने अपनी कोई बुक खोल के देखी है?
संजू : हाँ मैं रोज़ खोलता हूँ एक बुक !
टीचर: कौन सी?
संजू : फेसबुक |
टीचर ने पूछा एक साल में कितनी रात्रि होती है।
छात्र : 10 रात्रि
टीचर : कैसे
छात्र : 9 रात्रि और 1 शिवरात्रि
टीचर : शाबाश नालायकों
टीचर : बताओ अगर एक छोटा ग्रह
पृथ्वी से टकरा जाएगा तो क्या होगा?
सोनू : टन-टन की आवाज आएगी ।
टीचर: क्यों ?
पप्पू : क्योंकि..
सनी कनिका ने गाया है, ये दुनिया पित्तल दी.. ये दुनिया पित्तल दी..
बेटा : पिता जी आप बहुत किस्मत वाले हैं।
पिता जी : वो कैसे बेटा।
बेटा : क्योंकि मैं फेल हो गया हूँ,
आपको मेरे लिए नयी किताब
नहीं खरीदनी पड़ेगी।
पप्पू : 15 मनिट में ही पेपर छोड़कर जाने लगा
टीचर : क्या हुआ, पेपर नहीं आता है क्या ?
पप्पू : वो बात नहीं है मैडम जिनके भरोसे आया था
वो खुद मुझसे पूँछ रहे हैं
पत्नी ऊँचे स्टूल पर चढ़कर सफाई करते हुए जोर जोर,
से गाना गा रही थी, अगर तुम मिल जाओ,
जमाना छोड़ देंगे हम,
पति पीछे से बोला–अगर तुम गिर जाओ, दूसरी ढूंढ लेंगे हम
पति की पीठ पर झाड़ू के निशान हफ्ते भर से है।