सो जाओ अब तुम मिलते हैं अब सपनों में तुम्हारे
कितने अनमोल होते हैं ये अपनो के रिश्ते, कोई याद न भी करे तो भी इंतजार रहता है !!
जो लोग अच्छे होते है वो हमेशा मेरे मन के बेहद करीब रहते है और उनमे से एक आप हो।शुभ रात्रि
वक़्त, दोस्त और रिश्ते वो चीजें हैं जो मिलती तो मुफ्त में है मगर इनकी कीमत का पता तब चलता है जब ये कहीं खो जाते हैं.
पूरे की ख्वाहिश में इंसान बहुत कुछ खोता है, भूल जाता है कि आधा चाँद भी बेहद खूबसूरत होता है।
अगर भूलना इतना आसान होता तो याद नाम का कोई शब्द ही न होता शुभ रात्री.