Lajawab Shayari
dil ka dard
दिल के दर्द को छुपाना कितना मुश्किल
टूट कर मुश्कुराना कितना मुश्किल
किसी के साथ दूर तक जाकर तो देखो
अकेले लौट कर आना कितना मुश्किल
mahak dosti ki
महक दोस्ती की किसी इश्क से कम नहीं होती
ये दुनिया कभी इश्क पे ख़त्म नहीं होती
अगर साथ हो जिंदगी में सस्चे दोस्त का
तो ये ज़िन्दगी किसी ज़न्नत से कम नहीं होती
ye dard ka toofa
ये दर्द का तूफ़ान गुजरता क्यों नहीं
दिल टूट गया तो बिखरता क्यों नहीं
एक ही शख्स को चाहता है क्यों इतना
और क्यों दूसरा इस दिल में उतरता नहीं
