Achi Baatein
Pahchan shayari
फल-फूल पेड़ पर पत्तों से
कम होते हे, फिर भी वो पेड़ उन्हीं के
नाम से जाना जाता हे,
उसी तरह हमारे पास अच्छी बातें
कितनी ही क्युंना हो, पेहचान तो
अच्छे कर्मो से ही होगी।।
Band aankhon se
बन्द आँखो से सपने देखना अच्छी बात हे मेरे दोस्त
लेकिन सपने उतने ही बडे देखना जितना तुम बन्द आँखो में समा सको.........
Behtreen insan
बेहतरीन इंसान अपनी मीठी जुबान से ही जाना जाता है,,,,
वरना अच्छी बातें तो दीवारों पर भी लिखी होती है...!
Baat achi hai
बात अच्छी हो तो अच्छी लगना लाज़िमी है....
पर कई बार यूँ भी होता है...कि..
किसी की हर बात हमे अच्छी लगती है।
Sabhi ka samman
सभी का सम्मान करना बहुत अच्छी बात है,
पर आत्मसम्मान के साथ जीना खुद की पहचान है।
*आपका हर पल सुन्दर*