Chahat Shayari
Tumhaare shahar ka mausam
तुम्हारे शहर का मौसम
बड़ा सुहाना लगे
मैं एक शाम चुरा लूँ
अगर बुरा न लगे..!!
Tumhaare Shahar Ka Mausam
Bada Suhaana Lage.
Main Ek Shaam Chura Loon
Agar Bura Na Lage.

itni mohabbat dunga tujhe
हो जा मेरी कि इतनी मोहब्बत दूँगा तुझे !
लोग हसरत करेंगे तेरे जैसा नसीब पाने के लिए !!
har koi ishq ka diwana hai
इश्क दो जिंदगी का अफसाना हैं !
इश्क का अपना ही एक तराना हैं !
पता हैं सब को मिलेंगे सिर्फ आंसू पर
न जाने दुनियाँ में हर कोई क्यूँ इश्क का ही दीवाना हैं !!
इश्क का अपना ही एक तराना हैं !
पता हैं सब को मिलेंगे सिर्फ आंसू पर
न जाने दुनियाँ में हर कोई क्यूँ इश्क का ही दीवाना हैं !!
kisi ki burai mat kro
अपनी जुबान से किसी की बुराई मत करो !
क्योंकि बुराईयाँ तुममें भी हैं और ज़ुबान दूसरों के पास भी है !!
क्योंकि बुराईयाँ तुममें भी हैं और ज़ुबान दूसरों के पास भी है !!
pyar kya hota hai
तड़प के देखो किसी की चाहत में !
तो पता चले कि इंतज़ार क्या होता है !
यूँ ही मिल जाये अगर कोई बिना तड़पे !
तो कैसे पता चले के प्यार क्या होता है !!
तो पता चले कि इंतज़ार क्या होता है !
यूँ ही मिल जाये अगर कोई बिना तड़पे !
तो कैसे पता चले के प्यार क्या होता है !!