तेरे दिल के दरो दीवार पर अपना नाम लिख दूँ
आ तुझे अपनी मैं सुबह शाम लिख दूँ
हर रात देखूँ तेरे सुहाने ख्वाब …
उन ख्वाबो में अपने सारे अरमान लिख दूँ
तेरे दिल के दरो दीवार पर अपना नाम…
तेरे एहसासो से लिपट जाऊँ
तेरी रूह में सिमट जाऊँ
तेरे कदमो में सारा जहान रख दूँ
तमाम हसरतो को अपनी तेरे नाम लिख दूँ
तेरे दिल के दरो दीवार पर अपना नाम लिख दूँ……
from : Love Poems in Hindi