ज़िन्दगी एक फूल है तो मोहब्बत उसकी खुशबू
प्यार एक दरिया है तो महबूब उसका साहिल
अगर ज़िन्दगी एक दर्द है तो दोस्त उसकी दवा
खूबसूरत सा एक पल किस्सा बन जाता है !
जाने कब कौन ज़िंदगी का हिस्सा बन जाता है !
कुछ लोग ज़िंदगी में मिलते हैं ऐसे !
जिनसे कभी ना टूटने वाला रिश्ता बन जाता है !!