Poetry Tadka

Zindagi Shayari

Doulat Ho Jane Se Koi Bda

दौलत हो जाने से,कोई बड़ा तो नहीं हो जाता !
कुछ ऐब तो छिप जाती है, संस्कार नहीं छिपता !
लोग ढकना तो चाहते,पर ढ़क कहॉं पाता !
दिखी थोड़ी सी छेद कहीं,बस निकल ही जाता !!

Kismat Aur Kabiliya On Poetry

कागज़ अपनी किस्मत से उड़ता है !
और पतंग अपनी काबिलियत से इसलिए !
जब किस्मत साथ न दे तब काबिलियत पर भरोसा ज़रूर रखो !!

Es Duniya Me Aznabi

इस दुनिया मेँ अजनबी रहना ही ठीक है !
लोग बहुत तकलीफ देते है अक्सर अपना बना कर !!

Ek Tum Ho Jo

एक तुम ही तो हो जो बढाती हो जीने की आस हमारी !
.वरना कब के चले गए होते इस दुनिया से सबको छोड़ के !!

Rah Chalti Har Ladki

ये सोच हमेशा कायम रखना दोस्तों राह चलती अकेली हर लड़की मौका नहीं, "एक जिम्मेदारी है !!