Zindagi Shayari
Meri Aadat Nahi Badli
ज़माना हो गया देखो मगर चाहत नहीं बदली I
किसी की ज़िद नहीं बदली मेरी आदत नहीं बदली II
किसी की ज़िद नहीं बदली मेरी आदत नहीं बदली II
Zindagi Me Aap Kitne Khush Hai
ज़िंदगी में आप कितने खुश हैं यह जरुरी नहीं I
ज़िंदगी में आपकी वजह से कितने लोग खुश हैं यह जरुरी हैII
ज़िंदगी में आपकी वजह से कितने लोग खुश हैं यह जरुरी हैII
Jo Puncha Hal Unka
जो पूँछा हाल उनका तो मूंह छुपा कर रो दिये !
डबडबाई आँखों में दर्दे दिल छुपा कर रो दिये !
एक मुद्दत के बाद पाया था जिन्हें हमने यारो !
हम भी उनके हाल पर सर झुका कर रो दिये !!
डबडबाई आँखों में दर्दे दिल छुपा कर रो दिये !
एक मुद्दत के बाद पाया था जिन्हें हमने यारो !
हम भी उनके हाल पर सर झुका कर रो दिये !!
Mere Zindagi Ne Aaj
मेरी ज़िन्दगी ने आज ये कहकर बड़ी तसल्ली दी मुझे !
कुछ लोग तेरे काबिल नहीं थे उन्हेंअब तुझसे दूर कर दिया है !!
कुछ लोग तेरे काबिल नहीं थे उन्हेंअब तुझसे दूर कर दिया है !!
Mere Aansoo Mere Dard
मेरे आसू मेरे जख्म मेरे दर्द की जमानत है !
किस हक से उसे अपना समझता है !
सावरिया तू अपनी औकात मे रह जो कभी तेरी थी !
आज वो किसी गैर की आमानत है !!
किस हक से उसे अपना समझता है !
सावरिया तू अपनी औकात मे रह जो कभी तेरी थी !
आज वो किसी गैर की आमानत है !!