Zindagi Shayari
Tmannaao Ki Mahfil
तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है !
पूरी उसी की होती है जो तकदीर लेकर आता है !!
पूरी उसी की होती है जो तकदीर लेकर आता है !!
Mai Nadan Tha
जो मिलते हैं, वो बिछड़ते भी हैं हम नादान थे !
जो तीन मुलाकात को जिंदगी समझ बैठे !!
जो तीन मुलाकात को जिंदगी समझ बैठे !!
Zinda Jab Tak
जिन्दा जब तक लोग कमियां ही निकालते है !
मरने के बाद जाने कहाँ से इतनी अच्छाइयां लाते है !!
मरने के बाद जाने कहाँ से इतनी अच्छाइयां लाते है !!
Aaram Se Tanha Kat Rhi Thi
आराम से तनहा कट रही थी तो अच्छी थी !
जिंदगी तू कहाँ दिल की बातों में आ गयी !!
जिंदगी तू कहाँ दिल की बातों में आ गयी !!
Phool Murjha Jate Hai
वो हमको पत्थर और खुद को फूल कह कर मुस्कुराया करते हैं !
उन्हें क्या पता कि पत्थर तो पत्थर ही रहते हैं !
पर फूल ही मुरझा जाया करते हैं !!
उन्हें क्या पता कि पत्थर तो पत्थर ही रहते हैं !
पर फूल ही मुरझा जाया करते हैं !!