Poetry Tadka

Zindagi Shayari

Tmannaao Ki Mahfil

तमन्नाओ की महफ़िल तो हर कोई सजाता है !
पूरी उसी की होती है जो तकदीर लेकर आता है !!

Mai Nadan Tha

जो मिलते हैं, वो बिछड़ते भी हैं हम नादान थे !
जो तीन मुलाकात को जिंदगी समझ बैठे !!

Zinda Jab Tak

जिन्दा जब तक लोग कमियां ही निकालते है !
मरने के बाद जाने कहाँ से इतनी अच्छाइयां लाते है !!

Aaram Se Tanha Kat Rhi Thi

आराम से तनहा कट रही थी तो अच्छी थी !
जिंदगी तू कहाँ दिल की बातों में आ गयी !!

Phool Murjha Jate Hai

वो हमको ‪पत्थर‬ और खुद को फूल कह कर ‪‎मुस्कुराया‬ करते हैं !
उन्हें क्या पता कि पत्थर तो पत्थर ही रहते हैं !
पर फूल ही ‪‎मुरझा‬ जाया करते हैं !!