Zindagi Shayari
Ab Be Rang Ho Gaee Hai
अब तो बेरंग हो गयी है मेरी वो ज़िन्दगी भी !
जिसमें कभी तेरी मीठी ओर झुठी बातों ने रंग भर दिए थे !!
जिसमें कभी तेरी मीठी ओर झुठी बातों ने रंग भर दिए थे !!
Nzarandaz
यदि कोई आपको नजर अंदाज करे तो बुरा न माने क्योंकि !
अक्सर लोग हैसियत से बाहर चीजों को नजर अंदाज कर ही देते है !!
अक्सर लोग हैसियत से बाहर चीजों को नजर अंदाज कर ही देते है !!
Bhut Dard Hota Hai
बहुत दर्द देती है वो ज़िन्दगी जिसमे ज़िन्दगी
छोड़ के सब कुछ होता है !!
छोड़ के सब कुछ होता है !!
Koi Punche Mujhde
कोई पूछता है मुझसे मेरी जिंदगी की कीमत !
मुझे याद आ जाता है तेरा हल्का सा मुस्कुराना !!
मुझे याद आ जाता है तेरा हल्का सा मुस्कुराना !!
Share Ki Jis Ko Aadat
नहीं चल पायेगा वो एक पग भी भले बैसाखियाँ सोने की दे दो !
सहारे की जिसे आदत पडी हो उसे हिम्मत खड़े होने की दे दो !!
सहारे की जिसे आदत पडी हो उसे हिम्मत खड़े होने की दे दो !!