Zindagi Shayari
Fursat Me Krenge Hisab
फुरसत मे करेंगे हिसाब.तुझसे ऐ जिंदगी !
उलझे हुये हैं हम अभी.खुद को सुलझाने में !!
उलझे हुये हैं हम अभी.खुद को सुलझाने में !!
Zindagi Meri Tu Hai
जी लेने दे तेरे अहसासों में कि जिंदगी मेरी तू है !
इंतजार मेरा मुकद्दर ही सही आरजू मेरी तू है !!
इंतजार मेरा मुकद्दर ही सही आरजू मेरी तू है !!
Humne Barbad Zindagi Kar Li
तुम मोहब्बत को खेल कहते हो !
हम ने बरबाद जिन्दगी कर ली !!
हम ने बरबाद जिन्दगी कर ली !!
Purana Ho Gya
जिन्दगी की तेज रफ्तारी का ये आलम रहा !
सुबह के गम शाम होते ही पुराने हो गये !!
सुबह के गम शाम होते ही पुराने हो गये !!
Guzar Jaae Ye Waqt
गुजर जायेंगा ये वक्त भी रख जरा सा इत्मीनान !
जब खुशीयां नहीं ठहरी तो गम की बिसात क्या है !!
जब खुशीयां नहीं ठहरी तो गम की बिसात क्या है !!