Poetry Tadka

Zindagi Shayari

Fursat Me Krenge Hisab

फुरसत मे करेंगे हिसाब.तुझसे ऐ जिंदगी !
उलझे हुये हैं हम अभी.खुद को सुलझाने में !!

Zindagi Meri Tu Hai

जी लेने दे तेरे अहसासों में कि जिंदगी मेरी तू है !
इंतजार मेरा मुकद्दर ही सही आरजू मेरी तू है !!

Humne Barbad Zindagi Kar Li

तुम मोहब्बत को खेल कहते हो !
हम ने बरबाद जिन्दगी कर ली !!

Purana Ho Gya

जिन्दगी की तेज रफ्तारी का ये आलम रहा !
सुबह के गम शाम होते ही पुराने हो गये !!

Guzar Jaae Ye Waqt

गुजर जायेंगा ये वक्त भी रख जरा सा इत्मीनान !
जब खुशीयां नहीं ठहरी तो गम की बिसात क्या है !!