Zindagi Shayari
Khuda Pe Yaqin Rakhna Mere Dost
सपनों की मंज़िल पास नहीं होती !
ज़िंदगी हर पल उदास नहीं होती !
ख़ुदा पे यकीन रखना मेरे दोस्त !
कभी-कभी वो भी मिल जाता है जिसकी आस नहीं होती !!
ज़िंदगी हर पल उदास नहीं होती !
ख़ुदा पे यकीन रखना मेरे दोस्त !
कभी-कभी वो भी मिल जाता है जिसकी आस नहीं होती !!
Aik Too Hai
जी लेंगे तेरे अहसासों में कि जिंदगी मेरी तू है !
इँतज़ार मेरा मुकद्दर ही सही पर आरजू मेरी एक तू है !!
इँतज़ार मेरा मुकद्दर ही सही पर आरजू मेरी एक तू है !!
Mujhe Preshan Kiya Hai Tune
ख्वाहिशों की जमीन को जो वीरान किया है तूने !
ए जिंदगी मुझे बार बार, यूँ हैरान किया है तूने !
किसी को भी मुझसे अब शिकायत नहीं रहती !
देख किस कदर, मुझे परेशान किया है तूने !!
ए जिंदगी मुझे बार बार, यूँ हैरान किया है तूने !
किसी को भी मुझसे अब शिकायत नहीं रहती !
देख किस कदर, मुझे परेशान किया है तूने !!
Naam Badnam Hone Ki Chinta
नाम बदनाम होने की चिंता छोड़ दी मैंने !
अब जब गुनाह होगा तो मशहुर भी तो होंगे !!
अब जब गुनाह होगा तो मशहुर भी तो होंगे !!
Hum Har Pal Hans Ke Jiya Karte Hai
हम हर एक पल हस कर जिया करते है !
आपसे दिल की बात किया करते है !
आप बहुत खास हो हमारे लिए !
तभी हर वक्त आपको ही याद किया करते है !!
आपसे दिल की बात किया करते है !
आप बहुत खास हो हमारे लिए !
तभी हर वक्त आपको ही याद किया करते है !!