Poetry Tadka

Zindagi Shayari

Khuda Pe Yaqin Rakhna Mere Dost

सपनों की मंज़िल पास नहीं होती !
ज़िंदगी हर पल उदास नहीं होती !
ख़ुदा पे यकीन रखना मेरे दोस्त !
कभी-कभी वो भी मिल जाता है जिसकी आस नहीं होती !!

Aik Too Hai

जी लेंगे तेरे अहसासों में कि जिंदगी मेरी तू है !
इँतज़ार मेरा मुकद्दर ही सही पर आरजू मेरी एक तू है !!

Mujhe Preshan Kiya Hai Tune

ख्वाहिशों की जमीन को जो वीरान किया है तूने !
ए जिंदगी मुझे बार बार, यूँ हैरान किया है तूने !
किसी को भी मुझसे अब शिकायत नहीं रहती !
देख किस कदर, मुझे परेशान किया है तूने !!

Naam Badnam Hone Ki Chinta

नाम बदनाम होने की चिंता छोड़ दी मैंने !
अब जब गुनाह होगा तो मशहुर भी तो होंगे !!

Hum Har Pal Hans Ke Jiya Karte Hai

हम हर एक पल हस कर जिया करते है !
आपसे दिल की बात किया करते है !
आप बहुत खास हो हमारे लिए !
तभी हर वक्त आपको ही याद किया करते है !!