Zindagi Shayari
Bdal Gai Kishmat
प्यार मोहब्बत चाहत इश्क़ जिन्दगी उल्फ़त !
एक तेरे आने से कितना बदल गई किस्मत !!
एक तेरे आने से कितना बदल गई किस्मत !!
Khuda Pyar Sabko Deta Hai
खुदा प्यार सबको देता हैI दिल भी सबको देता है !
दिल में बसने वाला भी सबको देता है पर !
दिल को समझने वाला नसीब वालो को ही देता है !!
दिल में बसने वाला भी सबको देता है पर !
दिल को समझने वाला नसीब वालो को ही देता है !!
Zid To Uski Hai
मिल सके आसानी से, उसकी ख्वाहिश किसे है !
ज़िद तो उसकी है, जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं !!
ज़िद तो उसकी है, जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं !!
Zindagi Tere School Me Dakhil Huaa
ना अनपढ़ रहा, ना काबिल हुआ !
खामखां ए जिंदगी,तेरे स्कूल में दाखिल हुआ !!
खामखां ए जिंदगी,तेरे स्कूल में दाखिल हुआ !!
Aaj Kaal
उलझे हुए है अपनी उलझनो मे आज कल !
तुम ये मत समझना की अब वो चाहत नहीं रही !!
तुम ये मत समझना की अब वो चाहत नहीं रही !!