Poetry Tadka

Zindagi Shayari

Bdal Gai Kishmat

प्यार मोहब्बत चाहत इश्क़ जिन्दगी उल्फ़त !
एक तेरे आने से कितना बदल गई किस्मत !!

Khuda Pyar Sabko Deta Hai

खुदा प्यार सबको देता हैI दिल भी सबको देता है !
दिल में बसने वाला भी सबको देता है पर !
दिल को समझने वाला नसीब वालो को ही देता है !!

Zid To Uski Hai

मिल सके आसानी से, उसकी ख्वाहिश किसे है !
ज़िद तो उसकी है, जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं !!

Zindagi Tere School Me Dakhil Huaa

ना अनपढ़ रहा, ना काबिल हुआ !
खामखां ए जिंदगी,तेरे स्कूल में दाखिल हुआ !!

Aaj Kaal

उलझे हुए है अपनी उलझनो मे आज कल !
तुम ये मत समझना की अब वो चाहत नहीं रही !!