Poetry Tadka

Zindagi Shayari

Din Me Kaam

दिन में...काम नहीं सोने देता !
रात में...एक नाम नहीं सोने देता !!

Roz Roz Mera Tmasha Naa Bnaya Kar

मुझ से नाराज़ है तो छोड़ दे तन्हा मुझको,ऐ ज़िन्दगी !
रोज़ रोज़ मेरा तमाशा न बनाया कर !!

Tere Wazood Se Naa Khud Ko Mai Zuda

तेरे वज़ूद से ना ख़ुद को मैं जुदा देखूं !
सिवा मैं तेरे भला किसका आसरा देखूं !
वो मुझसे कह के गया है कि अब न लौटेगा !
मगर ये कहता है दिल ,फिर भी रास्ता देखूं !!

Jadoo Wo Lafz Lafz Se Karta Chala Gya

जादू वो लफ़्ज़ लफ़्ज़ से करता चला गया !
और हमने बात बात में हर बात मान ली !!

Aayu Se Adhik Hai

अपनी आयु से अधिक अपनी छवि का ध्यान रखें !
क्योंकि छवि की आयु आपकी आयु से अधिक है !!