Zindagi Shayari
Din Me Kaam
दिन में...काम नहीं सोने देता !
रात में...एक नाम नहीं सोने देता !!
रात में...एक नाम नहीं सोने देता !!
Roz Roz Mera Tmasha Naa Bnaya Kar
मुझ से नाराज़ है तो छोड़ दे तन्हा मुझको,ऐ ज़िन्दगी !
रोज़ रोज़ मेरा तमाशा न बनाया कर !!
रोज़ रोज़ मेरा तमाशा न बनाया कर !!
Tere Wazood Se Naa Khud Ko Mai Zuda
तेरे वज़ूद से ना ख़ुद को मैं जुदा देखूं !
सिवा मैं तेरे भला किसका आसरा देखूं !
वो मुझसे कह के गया है कि अब न लौटेगा !
मगर ये कहता है दिल ,फिर भी रास्ता देखूं !!
सिवा मैं तेरे भला किसका आसरा देखूं !
वो मुझसे कह के गया है कि अब न लौटेगा !
मगर ये कहता है दिल ,फिर भी रास्ता देखूं !!
Jadoo Wo Lafz Lafz Se Karta Chala Gya
जादू वो लफ़्ज़ लफ़्ज़ से करता चला गया !
और हमने बात बात में हर बात मान ली !!
और हमने बात बात में हर बात मान ली !!
Aayu Se Adhik Hai
अपनी आयु से अधिक अपनी छवि का ध्यान रखें !
क्योंकि छवि की आयु आपकी आयु से अधिक है !!
क्योंकि छवि की आयु आपकी आयु से अधिक है !!