Poetry Tadka

Zindagi Shayari

Mai Haar Nhi Manta

जिन्दगी से जंग लड़ने में बहुत मजा आ रहा !
जिन्दगी जितने नहीं देती और मैं हार नही मानता !!

Bda Azib Dastoor Hai

बड़ा अजीब दस्तुर है यारों !
दर्द आँखो से निकले तो कायर हैं !
और बातो से निकले तो शायर हैं !!

Himmat Itni Thi Ki Smundar Paar

हिम्मत इतनी थी समुन्दर भी पार कर सकते थे !
मजबूर इतने हुए कि दो बूँद आँसुओं ने डुबो दिया !!

Tune Zindagi Ka Naam Suna To Hoga

तूने जिंदगी का नाम तो सुना होगा !
मैने अक्सर तुम्हे इसी नाम से पुकारा है !!

Kuch Kisse Dil Me

कुछ किस्से दिल में कुछ कागजों पर आबाद रहे !
बताइये कैसे भूलें उसे...जो सदा याद रहे !!