Zindagi Shayari
Kise Btaau Ki Guzri Hai Kaise Zindagi
किसे बताऊँ कि गुज़री है ज़िंदगी कैसे !
जहां में कोई भी भाया, तो तेरी याद आयी !!
जहां में कोई भी भाया, तो तेरी याद आयी !!
Zindagi Aur Kuch Bhi Nahi
कुछ पाकर खोना है, कुछ खोकर पाना हैं !
जीवन का मतलब तो, आना और जाना हैं !
दो पल के जीवन से, एक उम्र चुरानी हैं !
जिन्दगी और कुछ भी नहीं, तेरी मेरी कहानी हैं !!
जीवन का मतलब तो, आना और जाना हैं !
दो पल के जीवन से, एक उम्र चुरानी हैं !
जिन्दगी और कुछ भी नहीं, तेरी मेरी कहानी हैं !!
Jo Beti Sar Jhuka Ke Chalti
जो बेटी सिर झुका कर चलती है !
उसके वालिद का सिर कभी नहीं झुकता !!
उसके वालिद का सिर कभी नहीं झुकता !!
Sar Jhuka Ke Bole
पुछा हाल शहर का तो सर झुका के बोले
लोग तो ज़िंदा हैं जमीरों का पता नहीं !!
लोग तो ज़िंदा हैं जमीरों का पता नहीं !!
Guzar Jane De Es Zindagi Ko
गुज़र जाने दे इस ज़िन्दगी को गिरते पत्तों की तरह !
यूँ पल-पल मरना भी किसी सज़ा से कम नहीं होता !!
यूँ पल-पल मरना भी किसी सज़ा से कम नहीं होता !!