Zindagi Shayari
Aksar Whi Log
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ !
जिनकी औकात नही होती हमे छूने की !!
जिनकी औकात नही होती हमे छूने की !!
Naa Jane Kon Si Baat Aakhri Hogi
ना जाने कौन सी बात आखरी होगी !
ना जाने कौन सी रात आखरी होगी !
करनी हैं तो कर लो जी भरकर बाते !
ना जाने हमारी कौन सी सास आखरी होगी !!
ना जाने कौन सी रात आखरी होगी !
करनी हैं तो कर लो जी भरकर बाते !
ना जाने हमारी कौन सी सास आखरी होगी !!
Zindagi Hshin Hai Zindagi Se Pyar Kro
जिन्दगी हसीन है जिन्दगी से प्यार करो !
है रात तो सुबह का इतजार करो !
वो पल भी आऐगा जिसका इतजार हैं आप को !
रब पर भरोसा और वक्त पे ऐतबार रखो !!
है रात तो सुबह का इतजार करो !
वो पल भी आऐगा जिसका इतजार हैं आप को !
रब पर भरोसा और वक्त पे ऐतबार रखो !!
Zindagi Par Bas Itna
जिन्दगी पर बस इतना ,लिख पाया हूँ मैं !
बहुत मजबूत रिश्ते थे कुछ,“कमजोर” लोगों से !!
बहुत मजबूत रिश्ते थे कुछ,“कमजोर” लोगों से !!
Aadat Nhi Thi Mushkurane Ki
आदत नहीं थी मुस्कुराने की मुझे, बे मोल थी जिंदगी !
पर जब से तुमने लबो पे मेरे हंसी दी
अनमोल हो गई है कीमत मेरी !!
पर जब से तुमने लबो पे मेरे हंसी दी
अनमोल हो गई है कीमत मेरी !!