Poetry Tadka

Zindagi Shayari

Aksar Whi Log

अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ !
जिनकी औकात नही होती हमे छूने की !!

Naa Jane Kon Si Baat Aakhri Hogi

ना जाने कौन सी बात आखरी होगी !
ना जाने कौन सी रात आखरी होगी !
करनी हैं तो कर लो जी भरकर बाते !
ना जाने हमारी कौन सी सास आखरी होगी !!

Zindagi Hshin Hai Zindagi Se Pyar Kro

जिन्दगी हसीन है जिन्दगी से प्यार करो !
है रात तो सुबह का इतजार करो !
वो पल भी आऐगा जिसका इतजार हैं आप को !
रब पर भरोसा और वक्त पे ऐतबार रखो !!

Zindagi Par Bas Itna

जिन्दगी पर बस इतना ,लिख पाया हूँ मैं !
बहुत मजबूत रिश्ते थे कुछ,“कमजोर” लोगों से !!

Aadat Nhi Thi Mushkurane Ki

आदत नहीं थी मुस्कुराने की मुझे, बे मोल थी जिंदगी !
पर जब से तुमने लबो पे मेरे हंसी दी
अनमोल हो गई है कीमत मेरी !!