Zindagi Shayari
Zindagi Me Kuch Khona Pade
ज़िन्दगी में कुछ खोना पड़े तो यह दो लाइन याद रखना !
जो खोया है उसका ग़म नहीं लेकिन जो पाया है वो किसी से कम नहीं !
जो नहीं है वो एक खवाब हैं; और जो है वो लाजवाब है!!
जो खोया है उसका ग़म नहीं लेकिन जो पाया है वो किसी से कम नहीं !
जो नहीं है वो एक खवाब हैं; और जो है वो लाजवाब है!!
Mujhe Maloom Hai
मुझे मालूम है कि ये ख्वाब झूठे हैं और ख्वाहिशें अधूरी हैं !
मगर जिंदा रहने के लिए कुछ गलतफहमियां भी जरूरी हैं !!
मगर जिंदा रहने के लिए कुछ गलतफहमियां भी जरूरी हैं !!
Wo Zindagi Hi Kya
हद-ए-शहर से निकली तो गाँव गाँव चली !
कुछ यादें मेरे संग पांव पांव चली !
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ !
वो जिंदगी ही क्या जो छाँव-छाँव चली !!
कुछ यादें मेरे संग पांव पांव चली !
सफ़र जो धूप का किया तो तजुर्बा हुआ !
वो जिंदगी ही क्या जो छाँव-छाँव चली !!
Tmam Umar Zindagi Se Door Rhe
तमाम उम्र ज़िंदगी से दूर रहे !
तेरी ख़ुशी के लिए तुझसे दूर रहे !
अब इस से बढ़कर वफ़ा की सज़ा क्या होगी !
कि तेरे होकर भी तुझसे दूर रहे !!
तेरी ख़ुशी के लिए तुझसे दूर रहे !
अब इस से बढ़कर वफ़ा की सज़ा क्या होगी !
कि तेरे होकर भी तुझसे दूर रहे !!
Glatfahmi Me Zindagi Gujar Di
गलतफहमी में जिंदगी गुजार दी !
कभी हम नहीं समझे कभी तुम नहीं समझे !!
कभी हम नहीं समझे कभी तुम नहीं समझे !!