Zindagi Shayari
Zindagi Ko Tum Mile Ho
ज़िंदगी चाहे एक दिन की हो या चाहे चार दिन की !
उसे ऐसे जियो जैसे कि ज़िंदगी तुम्हें नहीं मिली, ज़िंदगी को तुम मिले हो !!
उसे ऐसे जियो जैसे कि ज़िंदगी तुम्हें नहीं मिली, ज़िंदगी को तुम मिले हो !!
Mera Din Kharab Hai
तेरी याद से शुरू होती है मेरी हर सुबह !
फिर ये कैसे कह दूँ.. कि मेरा दिन खराब है !!
फिर ये कैसे कह दूँ.. कि मेरा दिन खराब है !!
Zindagi Me
ज़िन्दगी में सारा झगड़ा ही ख़्वाहिशों का है,दोस्तों !
ना तो किसी को ग़म चाहिए और ना ही किसी को कम चाहिए !!
ना तो किसी को ग़म चाहिए और ना ही किसी को कम चाहिए !!
Zindagi Kuch Nahi
जिंदगी कुछ नहीं बस एक तलब बनकर रह गयी !
न जाने कब अनगिनत टुकडों में बट कर रह गयी !!
न जाने कब अनगिनत टुकडों में बट कर रह गयी !!
Zindagi Zakhmo Se Bhari Hai
जिन्दगी जख्मो से भरी हैं; वक़्त को मरहम बनाना सिख लें !
हारना तो है मोतके सामने; फ़िलहाल जिन्दगी से जीना सिख लें !!
हारना तो है मोतके सामने; फ़िलहाल जिन्दगी से जीना सिख लें !!