Poetry Tadka

Zindagi Shayari

Zindagi Ko Tum Mile Ho

ज़िंदगी चाहे एक दिन की हो या चाहे चार दिन की !
उसे ऐसे जियो जैसे कि ज़िंदगी तुम्हें नहीं मिली, ज़िंदगी को तुम मिले हो !!

Mera Din Kharab Hai

तेरी याद से शुरू होती है मेरी हर सुबह !
फिर ये कैसे कह दूँ.. कि मेरा दिन खराब है !!

Zindagi Me

ज़िन्दगी में सारा झगड़ा ही ख़्वाहिशों का है,दोस्तों !
ना तो किसी को ग़म चाहिए और ना ही किसी को कम चाहिए !!

Zindagi Kuch Nahi

जिंदगी कुछ नहीं बस एक तलब बनकर रह गयी !
न जाने कब अनगिनत टुकडों में बट कर रह गयी !!

Zindagi Zakhmo Se Bhari Hai

जिन्दगी जख्मो से भरी हैं; वक़्त को मरहम बनाना सिख लें !
हारना तो है मोतके सामने; फ़िलहाल जिन्दगी से जीना सिख लें !!