Zindagi Shayari
Zindagi Mohabbat Ban Gayi
हमें कहाँ मालुम थे इश्क़ के मायने हज़ूर !
बस वो मिली और जिंदगी मोहब्बत बन गयी !!
Jane Kyu
जाने क्यूँ अधुरी-सी लगती है जिन्दगी !
जैसे खुद को किसी के पास भूल आये हो !!
Hme Tumse Pyar Nahi
मोहब्बत में लाखों ज़ख्म खाए हमने !
अफ़सोस उन्हें हम पर ऐतबार नहीं !
मत पूछो क्या गुजरती है दिल पर !
जब वो कहते है हमें तुमसे प्यार नहीं !!
Ye Dil Bhi Thak Chuka Hai
इन हसरतों को इतना भी क़ैद में न रख ए-ज़िंदगी !
ये दिल भी थक चुका है इनकी ज़मानत कराते कराते !!
Koi Dushmani Nahi
कोई दुश्मनी नही ज़िन्दगी से !
मेरी बस ज़िद्द है तेरे साथ जीना है !!