तुमसे किसने कह दिया कि मुहब्बत की बाजी हार गए हम !
अभी तो दाँव मे चलने के लिए मेरी जान बाकी है !!
लोग कहते हैं दुःख बुरा होता है !
जब भी आता है रुलाता है !
मगर हम कहते हैं दुःख अच्छा होता है !
जब भी आता है कुछ सिखाता है !!
सम्बन्धी,परिवार-घर, मित्र,पड़ोस, समाज !
कोई सह पाता नहीं, ख़ुशी किसी की आज !!