छोड़ दो उसकी वफा की आस वो रुला सकता है तो वो भुला भी सकता है
ज़ख़्म दे कर ना पूछा करो
दर्द की तुम शिद्दत,
दर्द तो दर्द होता हैं, थोड़ा क्या और ज्यादा क्या।💔
वाह रे मोहब्बत बहुत जल्दी ख्याल आया मेरा
बस भी करो चूमना अब उठने दो जनाजा मेरा !!
जिसके याद में हम दीवाने हो गए
वो हमसे ही बेगाने हो गए
शायद उन्हें तलाश है नए प्यार की
क्युकी उनके नज़र में हम पुराने हो गए !!