Yaad Shayari
Kabhi Yad Aaaenge
खूबियाँ इतनी तो नही हम मे कि तुम्हे कभी याद आएँगे !
पर इतना तो ऐतबार है हमे खुद पर
आप हमे कभी भूल नही पाएँगे !!
पर इतना तो ऐतबार है हमे खुद पर
आप हमे कभी भूल नही पाएँगे !!
Dil Me Zorse Dastak
दिल में जोर से दस्तक दे रहा है कोई !
लगता है यादों के आने का वक़्त हो गया !!
लगता है यादों के आने का वक़्त हो गया !!
Utha Lo Hato Me Jaam
उठा लो हाथो में जाम महफ़िल में हुस्न-ए-शबाब आ गए !
देखो मयख़ाने में काँटों संग खुद गुलाब चल के आ गए !!
देखो मयख़ाने में काँटों संग खुद गुलाब चल के आ गए !!
Katra Katra
रिम-झिम बरस रही है याद तुम्हरारी, क़तरा क़तरा !!
Meri Tanhai Bhi
तू कहाँ है कि तेरी याद के हाथों अबतो है
मेरे परेशां मेरी तन्हाई भी !!
मेरे परेशां मेरी तन्हाई भी !!