Poetry Tadka

Yaad Shayari

Kabhi Yad Aaaenge

खूबियाँ इतनी तो नही हम मे कि तुम्हे कभी याद आएँगे !
पर इतना तो ऐतबार है हमे खुद पर
आप हमे कभी भूल नही पाएँगे !!

Dil Me Zorse Dastak

दिल में जोर से दस्तक दे रहा है कोई !
लगता है यादों के आने का वक़्त हो गया !!

Utha Lo Hato Me Jaam

उठा लो हाथो में जाम महफ़िल में हुस्न-ए-शबाब आ गए !
देखो मयख़ाने में काँटों संग खुद गुलाब चल के आ गए !!

Katra Katra

रिम-झिम बरस रही है याद तुम्हरारी, क़तरा क़तरा !!

Meri Tanhai Bhi

तू कहाँ है कि तेरी याद के हाथों अबतो है
मेरे परेशां मेरी तन्हाई भी !!