Poetry Tadka

Yaad Shayari

Fir Teri Yaad

हजारों अश्क़ मेरी आँखों की हिरासत में थे !
फिर तेरी याद आई और इन्हें जमानत मिल गई !!

Hum Bhula Nahi Sakte

दामन-ए-दिल से लिपट जाते हैं यादों के जुगनू !
लोग कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें हम भुला नहीं सकते !! hum bhula nahi sakte

Teri Yaad Na Jane

बन्द कर दिया हमने अपने दिल के दरवाजे हमेसा के लिये !
लेकिन तेरी याद ना जाने किस दरार से चली
आती हैमुझको परेसान करने के लिये !! teri yaad na jane

Yaad

कैसी खबर आई उनकी,वो महफ़िल सजा रहे थे !
हमें याद भी कर रहे थे,और रोये भी जा रहे थे !! yaad

Meri Yad Aae To Mushkurana

मेरी याद आये तो सिर्फ मुस्कुराना मेरी जान !
क्योंकि
मुझे याद करके तेरा आँसू बहाना मुझे अछा नही लगता !!