Whatsapp Jokes
Whatsapp Funny Jokes In Hindi
ये होता है प्यार पत्नी : कहां जा रहे हो?
पति : मरने पत्नी : कहीं भी जाओ लेकिन स्वेटर पहनकर जाना बाहर बहुत ठंड है बीमार हुए तो तुम्हारी खैर नही
: ? : :

Hindi Jokes
पिता :- इतना उदास क्यों है बेटा
बेटा :- नहीं बता सकता आपको
पिता :- अपना दोस्त समझ के बता दे
बेटा :- यार तेरी भाभी
मांग रही है
बाप - दे थप्पड़ दे थप्पड़ दे थप्पड़
Whatsapp Jokes Hindi With Image

Ek Ladka Ek Ladki Ko Dekhkar
एक लड़का अचानक लड़कियों को देख कर शायर बन गया
लफ्ज़ तेरे गीत मेरे ग़ज़ल कोई सुना डालूं क्या
लड़की बोली-हाथ मेरे गाल तेरे कान के नीचे बजा डालूं क्या
Whatsapp Hindi Jokes Poetry
लड़का=अर्ज किया है !
तू सवाल नही पहेली है !
गर्ल =वाह वाह !
मेरी मंजिल तू नही तेरी सहेली है !
Blocked
Laao 300 Rupye
एक राजस्थान के लड़के को जॉब नही मिली
तो उसने क्लिनिक खोला और बाहर लिखा !
तीन सौ रूपये मे ईलाज करवाये
ईलाज नही हुआ तो एक हजार रूपये वापिस !
एक पंडित ने सोचा कि एक हजार रूपये कमाने का अच्छा मौका है !
वो क्लिनिक पर गया और बोला
मुझे किसी भी चीज का स्वाद नही आता !
लड़का:
बॉक्स नं. 22 से दवा निकालो
और 3 बूँद पिलाओ !
नर्स ने पिला दी !
पंडित: ये तो पेट्रोल है !
लड़का:
मुबारक हो आपको टेस्ट महसूस हो गया !
लाओ तीन सौ रूपये !
पंडित को गुस्सा आ गया !
कुछ दिन बाद फिर वापिस गया
पुराने पैसे वसूलने !
पंडित: साहब मेरी याददास्त कमजोर हो गई है !
लड़का:
बॉक्स नं. 22 से दवा निकालो
और 3 बूँद पिलाओ !
पंडित: लेकिन वो दवा तो जुबान की टेस्ट के लिए है !
लड़का:
ये लो तुम्हारी याददास्त भी वापस आ गई !
लाओ तीन सौ रुपए !
इस बार पंडित गुस्से में गया !
मेरी नजर कम हो गई है !
लड़का:
इसकी दवाई मेरे पास नहीं है
लो एक हजार रुपये !
पंडित: यह तो पांच सौ का नोट है !
राजस्थानी लड़का:
आ गई नजर !
ला तीन सौ रुपये !!
Papa Hai Tere
Girlfriend-..मेरे पापा भी मुझे दिन भर डांटते रहते है !
Boy friend -..कोई बात नहीं यार पापा है वो तेरे !
Girlfriend -..पर दिन भर क्यों डांटते रहते है चुप ही नहीं होते !
Boy Friend-..डार्लिंग, पापा है वो तेरे !
Girlfriend-..पर बिना वजह क्यों डाँटते है !
Boy Friend---अरे यार..जाने भी दे..पापा है वो तेरे !
Girlfriend-..तुम भी उनका ही favour लोगे !
मेरी तो कोई वैल्यू ही नहीं तुम्हारे लिए !
Boy Friend--..तो क्या टाँगे तोड़ दूँ हरामज़ादे की .कुत्ते को पटक पटक के सारी अकड़ झाड़ दुंगा मिलने दे उसकी तो साला कबूतर बहुत उछल रहा है !
Girlfriend..गाली मत दो जानू.पापा हे वो मेरे !
Boy Friend--..मैं भी तो एक घंटे से वो ही कह रहा था कमीनी कि
पापा हे वो तेरे !!
Whatsapp Hindi Jokes On Dard
मौत और मोहोब्बत तो बस नाम से बदनाम है !
असली दर्द तो'Slow Internet' देता है !!
Hanso Aur Hsaao
टीचर: चाँद पर पहला कदम किसने रखा !
पप्पू: नील आर्मस्ट्रांग ने !
टीचर: और दूसरा !
पप्पू: दूसरा भी उसी ने रखा होगा.लंगड़ी खेलने थोड़े ही गया होगा !!
Ek Buddha Ek Ladki Se Takraya
एक बुढा
लडकी से
टकराया.....
,
बुढा :
- SORRY...
,
लडकी :
- अंधा है क्या....
दिखता नही...
बुड्ढे कहीं के ,,,,
,
लडकी
जैसे आगे बढी,
एक Smart लडका🏻,
उस लडकी से
टकरा गया....
,
🏻लडका :
- sorry.....
,
लडकी :
- it's okay.....
,
बुढा
लडकी से बोला :
,
,
,
-"काहे हो हमार
sorry की स्पेलिंग
गलत था का
Tere Jane Ke Baad Waqt Rook Sa Gya
तेरे जाने के बाद बक्त जैसे रुक सा गया था...
फिर एक नयी बैटरी डाला तो पता चला की घड़ी में ही Problem था
Maine Mammi Se Puncha
मैने मम्मी से पूछा :-
ये लडकिया क्यों इतने व्रत रखती ह??
.
.
.
.
मां ने कहा :-
बेटा तू थोड़ी ना किसी को
इतनी आसानी से मिल जाएगा!!
Rat Me Ek Chor Ghar Me Ghusa
रात में एक चोर घर में घुस।
.
कमरे का दरवाजा खोला तो बरामदे
पर एक बूढ़ी औरत सो रही थी।
,
खटपट से उसकी आंख खुल गई।
चोर ने घबरा कर देखा
तो वह लेटे लेटे बोली
,
'' बेटा, तुम देखने से किसी अच्छे
घर के लगते हो, लगता है किसी परेशानी से
मजबूर होकर इस रास्ते पर लग गए हो।
चलो कोई बात नहीं।
अलमारी के तीसरे बक्से में एक
तिजोरी
है ।
,
इसमें का सारा माल तुम चुपचाप ले जाना।
मगर
पहले मेरे पास आकर बैठो, मैंने
अभी-अभी एक ख्वाब
देखा है ।
वह सुनकर जरा मुझे
इसका मतलब तो बता
दो।"
,
चोर उस बूढ़ी औरत की रहमदिली से बड़ा
अभिभूत हुआ और चुपचाप
उसके पास जाकर बैठ गया।
बुढ़िया ने अपना सपना सुनाना शुरु किया
''बेटा, मैंने देखा कि मैं एक
रेगिस्तान में खो गइ हूँ। ऐसे
में एक चील मेरे पास आई और उसने 3
बार जोर जोर
से बोला pappu! pappu! pappu !!!
,
बस फिर ख्वाब खत्म हो गया और
मेरी आंख खुल गई।
जरा बताओ तो इसका
क्या मतलब हुई? ''
,
चोर सोच में पड़ गया।
इतने में बराबर वाले कमरे से
बुढ़िया का नौजवान बेटा
pappu अपना नाम
ज़ोर ज़ोर से सुनकर उठ गया और
अंदर आकर चोर की
जमकर धुनाई कर दी।
,
बुढ़िया बोली ''बस करो अब
यह अपने किए की सजा भुगत चुका।"
,
चोर बोला, "नहीं- नहीं ! मुझे और कूटो , सालों!....
,ताकि मुझे आगे याद रहे कि मैं चोर हूँ , सपनों का मतलब बताने वाला नहीं। ''
Teen Chuhe Aapas Me Hank Rhe The
तीन चूहे आपस में डींगे हांक रहे थे. .
पहला चूहा " ये लोग जो जहर की
.
गोलियां हम लोगों को मारने के .
लिए डालते हैं मैं उनको टॉफी की .
तरह खा जाता हूँ "
.
दूसरा चूहा " ये तो कुछ भी नहीं है मैं .
तो चूहेदानी में फंसने के बाद, पनीर .
खा कर फिर चूहेदानी के स्प्रिंग .
निकाल कर वापस बाहर आ जाता हूँ" .
तीसरा चूहा " भाई तुम दोनों बहुत .
ही बहादुर हो "
.
पहला और दूसरा चूहा " तुम भी कोई .
अपनी बहादुरी का किस्सा सुनाओ "
तीसरा चूहा " जरूर सुना देता पर मुझे .
कुछ जरूरी काम से जाना है "
.
पहला और दूसरा चूहा " क्या जरूरी .
काम है ??? "
.
तीसरा चूहा " मुझे बिल्ली को पीटने जाना है "