मेरे इश्क़ से मिली है
तेरे हुस्न को ये शौहरत
तेरा ज़िक्र ही कहाँ था
मेरी दीवानगी से पहले
मेरे बस में नहीं अब
हाल-ए-दिल बयां करना
बस ये समझ लो लफ्ज
कम मोहब्बत ज्यादा है
--
जब खामोश आँखों से बात होती है
ऐसे ही मोहब्बत की शुरूआत होती है
तुम्हारे ख्यालों में खोये रहते हैं
पता नहीं कब दिन और रात होती है।
बोहोत छोटी सी लिस्ट है मेरी ख्वाहिशों की
ख्वाहिश भी तुम और आखिरी भी तुम
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम जिन्दगी में की
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम
मेरे दिल की हर खुशी हो तुम
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम
धड़कता है मेरा ये दिल जिसके लिए
वही मेरी जान हो तुम
हैप्पी वेलेंटाइन डे
मेरे चेहरे की हंसी हो तुम
मेरे दिल की हर ख़ुशी हो तुम
मेरे होठों की मुस्कान हो तुम
धड़कता है मेरा ये दिल
जिसके लिए वो मेरी जान हो तुम
"वफ़ा का लाज हम वफा से निभायेगें !
चाहत के दीप हम आँखों से जलाएंगे!
कभी जो गुजरना हो तुम्हें दूसरे रास्तों से!
हम फूल बनकर तेरी राहों में बिखर जायेंगे!
Happy Valentine day my all sweet friends. Happy Valentine day shayari at poetry tadka
"वेलेंटाइन तो बच्चे मनाते हैं, अपनी वाली तो डायरेक्ट करवा चौथ मनाएगी"...ऐसे स्टेटस डालने वाले लोग गूगल पे 'how to impress Indian Girl' जैसेआर्टिकल सर्च करते हैं Valentine day quotes in hindi
साल भर इश्क फरमाएंगे तुमसे
मेरी मोहब्बत किसी वैलेंटाइन की मोहताज नही
ye bade dukh ki baat hai ke
hamara ab koi dusre se dukh ka wasta nahi
ये बड़े दुःख की बात है के
हमारा अब कोई दूसरे से दुःख का वास्ता नहीं
wo bade piyar se puch baithe humse udaasi ki wajha
main halka sa mushkuraya aur kaha mohabbat ki hai
वो बड़े प्यार से पूछ बैठे हमसे उदासी की वजह
मैं हल्का सा मुस्कुराया और कहा मोहब्बत की है
tune socha hai kabhi rah badalne wale
jo tere hijr se nikalte hai to kaha jate hai
तूने सोचा है कभी राह बदलने वाले
जो तेरे हिज्र से निकलते है तो कहा जाते है
bohut hi kam najar aaya mujhe logo ki akhlaas ka
ye daulat bat gayi sayad bohut kash logo se
बहुत ही कम नजर आया मुझे लोगो की अख़्लास का
ये दौलत बात गयी सायद बोहुत काश लोगो से
Valentine special hindi quotes
'''ना जाने क्यों वो फिर भी इतना प्यार करती है आज भी मुझसे...
'''मैंने तो कभी माँ को गुलाब का फूल नहीं दिया....!
" प्यार " का मतलब यॆ नही होता कि
आपकी कोई
" Girlfriend " या
" Boyfriend " हो !
" प्यार " का मतलब यॆ होता हॆ कि कोई "
SPECIAL " हो जिसकी आप फिक्र करो
और जिसे आपकी फिक्र हो !!!..
क्यों सोचती हो कभी मिलने आऊंगा आपसे में।
जरा दिल से पूछो कभी दूर हुआ है मुझसे वो।।
Today's spacial Valentine day shayari
एक प्यारा सा एहसास रहता है,
जब भी वो मेरे पास रहता है...!
Today's special
ऐ दिल मुझसे बहस ना कर अब चुप भी हो जा ....
उसके बिना इतने दिन गुजार दिए एक दिन और गुज़र जाने दे ...!!.
"valentine day Special shyari"
दिल तो चाहता है की मर जाएँ तेरी खातिर ए दोश्त !
मगर डरते है की मरने के बाद तू किसी और का न हो जाये !!
मैं और उसको भूल जाऊँ कैसी बातें करते हो !
सूरत तो सूरतफिर है, वो नाम भी प्यारा लगता है !!
रख मेरे हाथ पर अपने हाथ का भरोसा !
कि अबके हम बिछड़े तो मौत आ जाये !!
हम से मोहब्बतों की नुमाइश न हो सकेगी !
बस इतना जानते हैं, तुम्हे चाहते हैं हम !!
तुम्हे मेरी मोहब्बत की कसम सच सच बता देना !
गले में डाल कर बाहें मनाना किससे सीखा है !!