मेरी हर खुशी हर बात तेरी है,
साँसो में छुपी ये हयात तेरी है,
दो पल भी नहीं रह सकते तेरे बिना,
धड़कनो की धड़कती हर आवाज तेरी है
सज़ा ये दी है कि आँखों से छीन लीं नींदें,
क़ुसूर ये था कि जीने के ख़्वाब देखे थे
क्यूँ हमें बदनाम करते हो ऐ दुनिया वालों
इशक़" ही किया है कोई "बम ब्लास्ट" तो नहीँ
तुम्हारा होना इतवार के दिन जैसा है,
कुछ सूझता नहीं बस अच्छा लगता है