Hindi Shayari Collection
waqt to kitna bhi sta
वक्त तू कितना भी सता ले हमें लेकिन याद रख,
किसी मोड़ पे तुझे भी बदलने पे मजबूर कर देंगे

teri mohabbat ki hifazat
तेरे मोहब्बत की हिफाजत इस तरह की हमने
जब किसीने मोहब्बत से देखा, नजरे झुका ली हमने.

wada karke nibhana bhool jate ho
वादा करके वो निभाना भूल जाते हैं,
लगा कर आग फिर वो बुझाना भूल जाते हैं,
ऐसी आदत हो गयी है अब तो उस हरजाई की,
रुलाते तो हैं मगर मनाना भूल जाते हैं
aabad rhe
कुछ किस्से दिल में कुछ कागजों पर आबाद रहे,
बताओ कैसे भूलें उसे जो हर साँस में याद रहे
log galtiya karke
लोग ग़लतियां कर के बदनामी से बच गये,
हम चंद ख्वाब देख के भी गुनहगार हो गये