Hindi Shayari Collection
jeena sikha diya
होता है कभी कभी अफसोस तेरे बदल जाने का भी
मगर तेरी कुछ बातों ने मुझे जीना सिखा दिया
zindagi ka naam
साँसों के सिलसिले को ना दो ज़िन्दगी का नाम
जीने के बावज़ूद भी मर जाते हैं कुछ लोग
ye dastoor kaisa hai
दिल को तड़पाते हो ये दसतुर कैसा है
बिमारे मोहब्बत का कहना ऐसा है
कौन कहता है तुम चाँद जैसी हो
मैं तो कहता हूँ चाँद तुम जैसा है
sfar mohabbat ka chalta rahe
सफ़र मोहब्बत का चलता रहे;
सूरज हर शाम ढलता रहे;
कभी न ढलेगी अपनी दोस्ती की सुबह;
चाहे हर रिश्ता रंग बदलता रहे!
jab man karta hai
जब मन करता है रात मे मीठा खाने का,
हम चुपके से उठकर तेरी तस्वीर चूम लेते है