Poetry Tadka

Friendship Thoughts

Friendship Thoughts In Hindi

जरा सोच समझ कर दोस्ती करना  हमारे साथ हमसे दोस्ती कर ली  तो फिर तोड ​नहीं सकते

 

    ​

Friendship thoughts in Hindi

Ziwan Ke Wo

शायद फिर वो तक़दीर मिल जाये

जीवन के वो हसीं पल मिल जाये

चल फिर से बैठें वो क्लास कि लास्ट बैंच पे

शायद फिर से वो पुराने दोस्त मिल जाएँ

ziwan ke wo

Ek Mitar

एक सच्चा मित्र वो है जो उस वक़्त आपके साथ खड़ा है जब उसे कहीं और होना चाहिए था

ek mitar

Dost

दोस्त और शिष्टाचार आपको वहां ले जायेंगे जहाँ दौलत नहीं ले जा पायेगी

dost

Ek Saccha Dost

एक सच्चा दोस्त कभी आपके रास्ते में नहीं आता जब तक कि आप गलत रास्ते पे ना जा रहे हों

ek saccha dost

Ek Akela Dost

एक अकेला गुलाब मेरा बगीचा हो सकता है…एक अकेला दोस्त मेरी दुनिया

ek akela dost

Mai Ek Dost

मैं एक दोस्त के साथ अँधेरे में रहना पसंद करूँगा न कि रौशनी में अकेला चलना

mai ek dost

Dosti Ke Do Pal

किस हद तक जाना है ये कौन जानता है

किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है

दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो

किस रोज़ बिछड जाना है ये कौन जानता है

 

dosti ke do pal