ना तो इतने कडवे बनो कोई बर्दास्त ना कर सके,
और नाही इतने मीठे बनो की कोई निगल जाए.
Na To Itane Kadave Bano Koee Bardaast Na Kar Sake,
Aur Naahee Itane Meethe Bano Kee Koee Nigal Jae.
स्वयं को कभी कमजोर साबित ना होने दे,
क्यूंकि डूबते देखकर लोग घर के दरवाजे बंध करने लगते है.
Svayan Ko Kabhee Kamajor Saabit Na Hone De,
Kyoonki Doobate Dekhakar Log Ghar Ke Daravaaje Bandh Karane Lagate Hai.
रातों को नींद आना आसान बात नहीं है,
उसके लिए पूरा दिन ईमानदार रहना पडता है.
Raaton Ko Neend Aana Aasaan Baat Nahin Hai,
Usake Lie Poora Din Eemaanadaar Rahana Padata Hai.
दूसरा मौका सिर्फ कहानिया देती है,
जिंदगी नहीं तुम बस जैसे हो वैसे हो जाओ,
बस अपने को कुछ और बताना छोड दो.
Doosara Mauka Sirph Kahaaniya Detee Hai,
Jindagee Nahin Tum Bas Jaise Ho Vaise Ho Jao,
Bas Apane Ko Kuchh Aur Bataana Chhod Do.
इंसान के जिस्म का सबसे खूबसूरत हिस्सा है “दिल”,
वो ही साफ न हो तो चमकता “चेहरा” किस काम का.
कुछ चीजों को ज्यादा देर
स्टेंड बाई-मोड़ पर छोड़ देने पर
वो आफ हो जाती है
रिश्ते उसमे सबसे पहले आते है
सबंधो को निभाने के लिए समय निकालिये वरना
जब आपके पास समय होगा तब तक सबंध ही न बचे.
मदद करने के लिए सिर्फ ही धन की जरुरत नहीं होती है,
उसके लिए एक अच्छे मन की जरुरत होती है.
दुनिया में केवल पिता ही
एक ऐसा इन्सान है जो चाहता है
की मेरे बच्चे मुझसे भी ज्यादा कामयाब हो
औरतो को देने वाले उपहार में
सबसे बेहतरीन उपहार है
उसका आदर करना,
जो हर को ही नसीब नहीं होता.
दूसरों को इतनी जल्दी माफ कर दिया करो,
जितनी जल्दी आप उपरवाले से
अपने लिए माफी की उम्मीद रखते हो.