Sorry Shayari
khafa ho kyun
इस कदर मेरी दोस्ती का इम्तिहान मत लीजिए !
खफा हो क्यों ये तो बता दीजिए !
माफ कर दो अगर हो गई कोई गलती !
ऐसे रूठ करके हमे सजा मत जिजिए !!

dosto me duriyan
दोस्तों में दूरियां तो आती रहती है
फिर भी दोस्ती दिलो को मिलाती रहती है
वो दोस्ती ही क्या जो नाराज़ ना हो पर
सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना लेती है !!

hme naa bhool jana
भूल से कोई भूल हुई तो भूल समझ कर भूल जाना !
अरे भूलना सिर्फ भूल को भूल से हमे न भूल जाना !!

sorry sms hindi bhut udaas
बहुत उदास है कोई तेरे जाने से !
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से !
तू लाख खफा सही मगर एक बार तो देख !
कोई टूट सा गया है तेरे दूर जाने से !!
