दोस्तों में दूरियां तो आती रहती है
फिर भी दोस्ती दिलो को मिलाती रहती है
वो दोस्ती ही क्या जो नाराज़ ना हो पर
सच्ची दोस्ती दोस्तों को मना लेती है !!
बहुत उदास है कोई तेरे जाने से !
हो सके तो लौट आ किसी बहाने से !
तू लाख खफा सही मगर एक बार तो देख !
कोई टूट सा गया है तेरे दूर जाने से !!