Sorry Shayari
zindagi me yaad
ज़िन्दगी में याद हमारी बहूत आएगी !
प्यारे सफर की हर ख़ुशी रुक जाएगी !
अगर तलाश करोगे हमसे अच्छा कोई दोस्त !
तो निगाहे दूर तक जाएगी फिर लौट आएगी !!

yade doti hai
यादे होती है सताने के लिए
कोई रूठता है फिर मान जाने के लिए
रिश्ते बनाना कोई मुश्किल बात नहीं
जान तक चली जाती है रिश्ते निभाने के लिए !!

fark nahi padta
दूरियों से फर्क नहीं पड़ता बात तो
दिलो की नजदीकियों से होती है !
दोस्ती तो कुछ आप जैसो से है वरना
मुलाकात तो जाने कितनो से होती है !!

mana ki bhool ho
माना की भूल हो गई हमसे सनम !
पर इस तरह ना रूठो हमसे सनम !
एक बार नजरे उठा के देखो हमे !
फिर दुबारा ना करेंगे ये खता ऐ सनम !!
