Smile Shayari
Shayari On Beautiful Girl Smile
अब और क्या लिखूं उसकी प्यारी मुस्कान के बारे में बस कुछ यूं समझ लो चमकता चाँद हैं लाखो सितारों में।
धडकनों को कुछ तो काबू में कर ऐ दिल अभी तो पलके झुकाई है मुस्कुराना बाकी है उनका

Muskurahat Shayari
मुस्कुराहट एक कमाल की पहेली है जितना वो बताती है। उससे कहीं ज्यादा छुपाती है

Shayari On Smile In English
5

Shayari On Smile In Hindi
ज़रा सा था कमाल का तुम्हारा मुस्कुराना जो हमें ले डूबा।
अपनी मुस्कुराहट को आप जरा काबू में कीजिये दिल-ए-नादाँ उसपर कहीं शहीद न हो जाये। --

Pyari Smile Shayari
मुस्कुराहट भी मुस्कराती है जब वो आपके होठों से होकर आती है
किस किस से छुपाऊ तुम्हें मै अब तो तुम मेरी मुस्कुराहट मे भी नजर आने लगे हो
