Hindi Slogans
Aaj ka slogans hindi me
हमेशा इन ब्रान्डेड चीजों का ही ईस्तमाल करे....
👉1. होठों के लिये सत्य
👉2. आवाज के लिये प्रार्थना
👉3. आंखो के लिये दया
👉4. हाथों के लिये दान
👉5. हृदय के लिये प्रेम
👉6. चहेरे के लिये हँसी
👉7. बड़ा बनने के लिये माफी
Aaj Ka Slogans Hindi Me At Poetry Tadka.

Slogans of the day in hindi
"अपनी वाणी का अफसोस मुझे अनेक बार हुआ परन्तु अपने मौन का कभी नहीं...!!!"
Slogans Of The Day In Hindi
kisi rah me kisi mud par
किसी राह में, किसी मोड़ पर कहीं चल न देना तू छोड़ कर!
मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र किसी हाल में, किसी बात पर !
कहीं चल न देना तू छोड़ कर मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र !!
मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र किसी हाल में, किसी बात पर !
कहीं चल न देना तू छोड़ कर मेरे हमसफ़र, मेरे हमसफ़र !!
aasra to de
मन्ज़िल ना दे, चराग़ ना दे, हौसला तो दे !
तिनके का ही सही तू मगर आसरा तो दे !!
तिनके का ही सही तू मगर आसरा तो दे !!
tere masoom chere pe
तेरे मासूम चेहरे पे मै मर मिटा भले!
तेरी बेपरवाही आज भी खल रही मुझे !!
तेरी बेपरवाही आज भी खल रही मुझे !!