Poetry Tadka

Shero Shayari

Utnahi Be Parwah Hote Hai

जिसकी जितनी परवाह की जाये वो !
उतना ही बे-परवाह हो जाता है !!

Zaroorat Aur Chahat Me Fark

जरूरत और चाहत में बहुत फ़र्क है !
तालमेल बिठाते बिठाते ज़िन्दगी गुज़र जाती है !!

Accha Dost Zindagi Ko

अच्छा दोस्त जिंदगी को जन्नत बनाता है !
इसलिए मेरी कद्र किया करो वर्ना फिर कहते फिरोगे !
"बहती हवा सा था वो; यार हमारा था वो; कहाँ गया उसे ढूढों !!

Zindagi Meri Aasan Hogi

तुमसे क्या गिला करना गुजारिश है मिला करना !
जिंदगी मेरी आसान होगी बस साँसों में घुला करना !!

zindagi meri aasan hogi

Fiza Bhi Suhani

मौसम सर्द है और फिजां भी सुहानी है !
बस तुम ,तुम्हारी यादें और बाकि सब बेमानी है !!