Poetry Tadka

Shero Shayari

Shaq

आधे दुःख गलत लोगो से उम्मीद रखने से होते है !
और बाकी आधे सच्चे लोगो पे शक करने से होते है !!

Bhule Nahi Hum Use

भूले नहीं हम उसे और भूलेगें भी नहीं !
बस नज़र अंदाज करेंगे उसे उसी की तरह !!

bhule nahi hum use

Kabhi Matlab Ke Liae

कभी मतलब के लिए तो कभी बस दिल्लगी के लिए !
हर कोई मोहाब्बत ढूँढ़ रहा है यहाँ अपनी तन्हा सी ज़िन्दगी के लिए !!

Zarre Zarre Me Chupa Hai

ज़र्रे जर्रे में छुपा है हौसलेवालों का जोश !
पैदा होते है इसी मिट्टी से ही सरफ़रोश !!

zarre zarre me chupa hai

Tarse Ga Dil Tumhara

तरसेगा जब दिल तुम्हारा मेरी मुलाकात को !
ख्वाबो मे होगे तुम्हारे हम उसी रात को !!