Poetry Tadka

Shero Shayari

Uski Chahat Ke Do Pal

उसकी चाहत के दो लम्हे बड़े ही जानलेवा थे !
पहले मोहब्बत का इक़रार फिर मोहब्बत से इनकार !!

Bas Kam Kiya Karte Hai

काम उनके जो बस काम किया करते हैं !
अपने सपनों को अंजाम दिया करते हैं !
पता नहीं फिर कुछ लोग रंग क्यों बदलते हैं !
मुश्किल उनसे जो बदनाम किया करते हैं !!

Unke Khayalo Me Doob Kar

किसी ने आज पूछा हमसे कहाँ से लाते हो ये शायरी !
मैं मुस्करा के बोला: उसके ख्यालो मे डूब कर !!

unke khayalo me doob kar

Aap Ka Chera

आपका चेहरा हसीन_गुलाबो से मिलता_जुलता है !
नशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता है !!

Shayro Ki Basti Me

शायरों की बस्ती में कदम रखा तो जाना !
गमों की महफिल भी कमाल की जमती है !!