Poetry Tadka

Shero Shayari

Azab Siyasat

हवाओं की भी अपनी अजब सियासतें हैं !
कहीं बुझी राख भड़का दे कहीं जलते चिराग बुझा दे !!

Kyu Mila Mujhe

कभी सोचता हूँ वो क्यों मिला मुझे !
फिर सोचता हूँ वो क्यों नहीं मिला मुझे !!

kyu mila mujhe

Aap Mujhe Milne Aaae

आप मुझसे मिलने आये है !
बैठी़ये मै खुद को बुला के लाता हुं !!

Hum Wo Hai Jo Teri Baat Sun Kar

हम तो वो हे जो तेरी बातेँ सुन कर तेरे हो गए थे !
वो और होंगे जिन्हे मोहब्बत चेहरो से होती हो !!

Jiski Aankho Me Ishq Rota Hai

शायरी उसी के लबों पर सजती है साहिब !
जिसकी आँखों में __इश्क़__ रोता हो !!