आपने प्यार को छुपाना चाहा पर छुपा ना सके
दिवाने दिल पे काबू पा ना सके
आज इतने करीब से गुजरे वो
फिर भी उनका हाथ थाम ना सके
माना कि इस शहर का वो निज़ाम हुआ करता है,
मगर ये ज़िल्लत की गुलामी अब हमसे नहीं होती.
तमाम उम्र तेरा इंतजार कर लेंगे
मगर ये रंज रहेगा कि जिंदगी कम है
Shayari Image
Hindi Shayari Image, Sayri Image, Shayari With Images, Hindi Shayari Wallpaper, Image Shayari
ना आसमान से टपकाए गये हो,
न ऊपर से गिराए गए हो,
कहाँ मिलते है आप जैसे दोस्त,
आप तो ऑर्डर देकर बनवाये गए हो
खुदा ने अगर ये रिश्ता बनाया ना होता
एक दोस्त को मुझसे मिलाया न होता
जिंदगी हो जाती हमारी बेजान
अगर आप जैसे दोस्त को पाया न होता
की जब तक काम आओगे…तभी तक पूछे जाओगे
चिरागों के जलते ही… बुझा दी जाती हैं “तीलियाँ
कभी चाँद उसने कहा मुझे,
और कभी नील आर्मस्ट्रांग बन गया
काश कुछ जिम्मा ..तुम भी उठा लेते
टूटने से ना सही ..बिखरने से बचा लेते..