कितनी अजीब है मेरे अन्दर की तन्हाई भी
हजारो अपने है मगर याद सिर्फ तुम आते हो
इंतज़ार में हूँ....तारो की जरा आँख लगे..,
चाँद को छत पर बुलालूँगा इशारा करके..
मैं फकीर ही बन जाऊंगा तेरी खातिर,
कोई डाले तो सही मेरी झोली में तुझे
सूद से ज्यादा ब्याज़ हो गया
टमाटर के बाद महँगा अब प्याज़ हो गया
Shayari Image In Hindi
देखकर दर्द किसी का अगर आह भी निकल जाती है,
बस इतनी सी बात हमको इन्सान बना जाती है.
ढूंढना ही है तो "परवाह" करने वालों को ढूंढ़िये..ज़नाब,*
इस्तेमाल" करने वाले तो.. ख़ुद ही आपको ढूंढ लेंगे"
मिलने- मिलाने की कभी, फुर्सत नहीं होती जहाँ,
वो बस्तियां इन्सान की अब, शहर कहलाने लगीं !
Wallpaper Shayari
मिलने- मिलाने की कभी, फुर्सत नहीं होती जहाँ,
वो बस्तियां इन्सान की अब, शहर कहलाने लगीं
चंद सिक्कों के लिए छोड़ आये गलियां गाँव की,
बारिशें शहरों की मगर, खंज़र नज़र आने लगीं !!
दुआएँ भी होंगी वफ़ाएँ भी होंगी
कई खूबसूरत अदाएँ भी होंगी
चले जायेंगे तेरी महफ़िल से बरहम
तेरी आँख में फ़िर सदाएँ भी होंगी
Image Shayari