कदर करने वाले लोगो को हमेशा बेकदर लोग ही मिलते है
बदल जाते है वो लोग वक्त की तरह !
जिन्हें हम वक्त से ज्यादा वक्त देते है !!
अगर तुझे आज भी लगता है की में तेरे हुस्न पर मरता हूँ !
तो सुन ले जब तेरी खूबसूरती खो देगी तो लौट कर आजाना !!
हाथ पड़ने वालो ने तो परेशानी में डाल दिया मुझे !
लकीर देख कर बोला तु मौत से नहीं किसी के याद में मरेगा !!