Poetry Tadka

Shayari Sangrah

Shayari Sangrah Dard

हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का बड़ी सादगी से कहते है मजबूर थे हम

Shayari Sangrah Dard

Shayari Sangrah Bewfai

तेरे हुस्न पर तारीफ भरी किताब लिख देता

काश के तेरी वफ़ा तेरे हुस्न के बराबर होती

shayari sangrah bewfai

Guroor E Husn Ki Madhoshi Me

गुरुर-ए-हुस्न की मदहोशी में उनको ये भी नहीं खबर कौन चाहेगा सिवा मेरे उनको उम्र ढल जाने के बाद --  

Guroor e husn ki madhoshi me

Dallgi Nahin Shayari

दिल्लगी नहीं शायरी जो किसी हुस्न पर बर्बाद करें

यह तो एक शमा है जो उस नूर का पयाम है

dallgi nahin shayari

Bewfai Shayari Sangrah

हुस्न पर जब भी मस्ती छाती हैतब शायरी पर बहार आती है

पीके महबूब के बदन की शराब जिंदगी झूम-झूम जाती है 

bewfai shayari sangrah

Download Shayari Sangrah Images

जो फुर्सत मिले तो मुड़कर देख लेना मुझे एक दफ़ा

तेरे हुस्न से घायल होने की चाहत मुझे आज भी है 

Download Shayari Sangrah Images

Images Shayari Sangrah Hindi

आँखों में दोस्तो जो पानी है हुस्न वालों की ये मेहरबानी है

आप क्यों सर झुकाए बैठे हैं क्या आपकी भी यही कहानी है

images shayari sangrah hindi

Images Shayri Sangrah

तुम मेरे पास रहे ये जरूरी तो नहीं 

बस जहा भी रहो मेरा ही रहना 

images shayri sangrah

Facebook Shayari Sangrah

ना रहेगा निशान जहां तू कभी मौजूद था

मानो जैसे तेरी ना कोई हस्ती थी ना ही कोई वजूद था

facebook shayari sangrah

Shayari Sangrah Facebook Shayari

अपने हो जाते है पराए एक पल में

आज तू हक़िक़त है समा जाएगा तेरा नाम भी कल मे

shayari sangrah facebook shayari

Pic Shayri Sangrah

यहॉ तो सब कुछ दिखावा होता है

बांटता है ना कोई दुख ना कोई किसि के लिये रोता है

pic shayri sangrah

Fb Shayari Sangrah

ना था तेरा कोई ना तू किसिका अपना था

समझ बैठा जिसे तू सच वो तो खैर एक सपना था

fb shayari sangrah

Image Shayari Sangrah

पाया क्या है तूने यहॉ जो खो जाएगा

जागेगा ना कोई तेरी याद मे सारा जहां सो जाएगा

image shayari sangrah

Shayari Sangrah Image Yamraz

एक दिन यमराज आए मेरे सपनों मे

ठंडी आवाज मे बोले चल बहुत रह लिया अपनो मे

shayari sangrah image yamraz

Hum Dono Darte The

हम दोनों डरते थे एक दुसरे से बात करने में 

मुझे इश्क था इसलिए उसे इश्क ना हो जाए इस लिए

hum dono darte the

Itne Bewfa Nahi

इतने बेवफा नहीं की हम तुम्हे भूल जाए 

अक्सर चुप रहने वाले प्यार बहुत करते है 

itne bewfa nahi

Hamari Zindagi

हमारी ज़िन्दगी में भी आया था कोई वफा करने 

बस थोड़ी जल्दी में था चला गया 

hamari zindagi

Kise Maloom Tha

किसे मालूम था इश्क इस कदर लाचार करता है 

दिल जानता है वो बेवफा है फिर भी उसी से प्यार करता है

kise maloom tha

Sath Agar Doge

साथ अगर दोगे तो मुस्कुराएंगे ज़रूर;

प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे ज़रूर;

कितने भी काँटे क्यों ना हों राहों में;

आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएंगे ज़रूर

Dil Ki Baat Dil Me Chupa Lete

दिल की बात दिल में छुपा लेते हैं वो 

हमको देख कर मुस्कुरा देते हैं वो 

हमसे तो सब पूछ लेते हैं 

पर हमारी ही बात हमसे छुपा लेते हैं वो

Dil Lagta Nahi Ab Tumhare Bina

दिल लगता नहीं है अब तुम्हारे बिना

खामोश से रहने लगे है तुम्हारे बिना

जल्दी लौट के आओ अब यही चाह है

वरना जी ना पाएँगे तुम्हारे बिना

Dil Ki Hasrat

दिल की हसरत मेरी ज़ुबान पे आने लगी;

तुमने देखा और ये ज़िन्दगी मुस्कुराने लगी;

ये इश्क़ के इन्तहा थी या दीवानगी मेरी;

हर सूरत में मुझे सूरत तेरी नज़र आने लगी।

Ishq Hai Wahi

इश्क है वही जो हो एक तरफा;

इजहार है इश्क तो ख्वाईश बन जाती है;

है अगर इश्क तो आँखों में दिखाओ;

जुबां खोलने से ये नुमाइश बन जाती है

Pyar Karke Koi Jtaae Ye Jaroori Nahi

प्यार कर के कोई जताए ये ज़रूरी तो नहीं

याद कर के कोई बताये ये ज़रूरी तो नहीं

रोने वाले तो दिल में ही रो लेते हैं

किसी की आँख में आसूं आये ये ज़रूरी तो नहीं

Aane Se Pahle Jane Ke Baad

वक़्त तो दो ही कठिन गुजरे है सारी उम्र में 

इक तेरे आने के पहले इक तेरे जाने के बाद।

aane se pahle jane ke baad

Pyar Wo Hai Jisme Chacchai Ho

प्यार वो है जिसमे सच्चाई हो;

साथी की हर बात का एहसास हो;

उसकी हर अदा पर नाज़ हो;

दूर रह कर भी पास होने का एहसास हो।

Tujhe Bhool Kar Bhi Naa Bhool

तुझे भूलकर भी न भूल पायेगें हम

बस यही एक वादा निभा पायेगें हम

मिटा देंगे खुद को भी जहाँ से लेकिन

तेरा नाम दिल से न मिटा पायेगें हम 

 

Tune Bhi Hadh Kar Di

तकदीर बनाने वाले तूने भी हद कर दी;

तकदीर में किसी और का नाम लिखा था;

और दिल में चाहत किसी और की भर दी

tune bhi hadh kar di

Jab Tak Tujhe Na Dekhu

जब तक तुम्हें न देखूं

दिल को करार नहीं आता

अगर किसी गैर के साथ देखूं

तो फिर सहा नहीं जाता 

Bhut Zalim Ho

बहुत ज़ालिम हो तुम भी मुहब्बत ऐसे करते हो

जैसे घर के पिंजरे में परिंदा पाल रखा हो

bhut zalim ho

Tere Ehsaas Ki Garmi

तेरे एहसासों की गरमी ने मुझे सोने न दिया

तेरी याद आयी तो अँशुआो को बहने न दिया

 

tere ehsaas ki garmi

Mere Hi Khoon Me

डूबी है मेरी उंगलियां मेरे ही खून में

ये काँच के टुकड़ो पर भरोशे की सज़ा है

mere hi khoon me

Wo Pyar Ki Kya

वो चाहते है जी भर के प्यार करना

हम सोचते हैवो प्यार ही क्या जिससे जी भर जाये

wo pyar ki kya

Zara Si Baat Pe

ज़रा सी बात पे ना छोड़ना किसी का दामन

उम्रें बीत जाती हैं दिल का रिश्ता बनाने में

zara si baat pe

Wo Insan Shayari Sangrah

wo insan shayari sangrah

Shayari Sangrah Ro Ro Ke Manga

उस शख्स को मै कैसे रुला सकता हूँ जिसे मैंने रो रो कर माँगा है 

shayari sangrah ro ro ke manga

Khoob Rote Hai Auro Ko Hsane Wale

पर्दा गिरते ही ख़त्म हो जाते है तमाशे सारे 

खूब रोते है फिर औरो को ह्शाने वाले 

khoob rote hai auro ko hsane wale

Jaroori Nahi

जरूरी नहीं की हर रिश्ता बेवफाई से ही ख़त्म हो 

कुछ रिश्ते किसी की ख़ुशी के लिए भी ख़त्म करने पड़ते है

jaroori nahi

Dil Mera Chura Ke

दिल मेरा चुरा कर वो बड़ी अदा से बोली 

वापिस लेने आए तो जान भी लेलुंगी 

dil mera chura ke

Pyar Pane Ke Liye

सिर्फ बेहद चाहने से क्या होता है नसीब भी साथ होना चाहिए किसी का प्यार पाने के लिए 

pyar pane ke liye

Pagal Pan Ya Pyar

आदत सी लग गयी है तुझे हर वक़्त देखने की 

अब इसे प्यार कहते है या पागलपन ये मुझे पता नहीं

pagal pan ya pyar

Nahi Raha Jata

नहीं रहा जाता है तेरे बिना इसलिए तुझसे बात करते है 

वरना हमे भी कोई शौक नहीं है तुझे सताने का 

nahi raha jata

Shayari Sangrah Na Tum Door Jana

ना तुम दूर जाना ना हम दूर जाएगे 

अपने अपने हिस्से की दोस्ती निभाएंगे 

बहुत अच्छा लगेगा ज़िन्दगी का ये सफर 

आप वहा से याद करना हु यहा से मुश्कुराएंगे 

shayari sangrah na tum door jana

Shayari Sangrah Gtiya Logo Ki

घटिया लोगो की सबसे बड़ी पहचान यह है की उन्हें आप जितनी ज्यादा इज्ज़त दोगे वो आपको उतनी ही ज्यादा तकलीफ देंगे 

shayari sangrah gtiya logo ki

Shayari Sangrah Yaad Rakkhe

याद रखे खुशी दुसरो से बढती तो जरूरत है लेकिन दुसरो पर निर्भर नहीं करती 

shayari sangrah yaad rakkhe

Shayari Sangrah Hatho Ki Lakeere

हाथो की सारी लकीरे इन्सान को कर्म योगी नहीं बल्कि भ्रम भोगी ही बनती है 

shayari sangrah hatho ki lakeere

Shayari Sangrah Lagta Hai

लगता है शायद बड़ा हो गया हूँ मै 

लोगो की बड़ी बड़ी बाते अब मुझे छोटी लगती है 

shayari sangrah lagta hai

Shayari Sangrah Wallpapers

मोहब्बत मुकम्मल हो जाए तो ज़िक्र नहीं होता

अगर अधूरी रह जाए तो दास्ता बन जाती है

shayari sangrah wallpapers

Shayari Sangrah Pic

मोहब्बत दिल में कुछ ऐसी होनी चाहिए की वो हासिल भले ही दुसरे को हो पर कमी उनको ज़िन्दगी भर हमारी होनी चाहिए

shayari sangrah pic

Shayari Sangrah Images Download

ये इश्क का भी क्या अज़ीब रिवाज होता है 

बे इन्तिहा होने के बावजूद भी लोगो से छुपाना होता है

shayari sangrah images download