एक अरसे से खुद को कही खो चला था मैं....!!
अगर आपको सच में खुद से प्यार है तो,
बुरे काम और बुरे लोगों कि संगति से
हमेशा बचकर रहिए।
खुद से प्यार जरूर करें,
लेकिन अपने आप की तारीफ़ खुद ना करें।
थक गई थी मैं लोगों को खुश करते करते
तो अब मैंने खुद को खुश रखना सीख लिया।
"तुम जितना अपने आप से प्यार करोगे,
लोग उतना ही तुमसे प्यार करेंगे।"
मेरी लड़ाई सिर्फ मुझसे है,
अपने आप को हर बेहतर बनाने की।
हर मुसीबत में मैं तेरे साथ हूँ,
तूने मुझे पहचाना नहीं, मैं तेरा आत्मविश्वास हूँ...!
हर सुबह जिसे आईने में देखते हो,
उस चेहरे की मुस्कुराहट कम मत होने देना !
मेरे दिल के सबसे
ज्यादा करीब सिर्फ मैं हूँ !
जो लोग खुद से प्यार करते है,
वो दूसरों के दिल पार नहीं करते है.
तलाश मेरी खत्म होती नहीं,
मैं हर रोज़ खुद में खुद को ढूंढता हूँ।