जिसे तुम रोज आयने में देखते हो।
जिंदगी बेहद आसान हो अगर हर,
शक्स एक दुसरे से और खुद से,
प्यार करने की कला सिख जाये !
मौजूद तो हूँ मैं इस दुनिया की भीड़ में,
अब तलाश अपने वजूद की कर रहा हूँ।
खुश रहना हो तो अपनी फितरत में....,
एक बात शुमार कर लो..!
ना मिले कोई अपने जैसा....,
तो खुद से प्यार कर लो..!!
दुनिया क्या सोचती है
फर्क नहीं पड़ता
बस आप खुद से प्यार करो
बहुत दिनों बाद आज मेरा दिल
ये सोचकर रो दिया
ऐसा क्या पाना था मुझे
जो मैने खुद को ही खो दिया!
इतना प्यार तो कभी
खुद से भी नही किया,
जितना तुमसे हो बैठा हैं..!!
खुद से मे दूर तेरे प्यार मै मजबूर हुआ हु
तेरी बेवफाई का आलम यू रहा
दिल से चकना चूर हुआ हु
खुद से प्यार हो जाना,
ख़ुशी का पहला राज़ है |
पहले खुद से प्यार करो
बाद में वो जो आपसे प्यार नहीं करते
उन्हें सीधा दिल से बाहर करो
खुद से हमेशा प्यार करो,
चाहे कोई तुमसे प्यार करे या नहीं..
तू खुद की खोज में निकल तू किस लिए हताश है,
तू चल तेरे वजूद की समय को भी तलाश है"
ऐतबार है मुझे खुद से खुद के इश्क पर,
ये कभी भी अधूरा नहीं रहेगा !
खुद को खुद ही जीना सिखाया है मैंने,
क्या कहूं कि कैसे गमों को गले लगाया है मैंने ।
तू खुद की खोज में निकल,
तू किस लिए हताश हैं, तू चल,
तेरे वजूद की समय को भी तलाश है !