एक मुस्कान मुझे तू एक बार दे दे !
ख्वाब में ही सही,एक दीदार दे दे !
बस एकबार करले तू आने का वादा !
फिर उम्र भर का चाहे इंतजार दे दे !!
हम जा रहे हैँ वहाँ, जहाँ दिल की हो कदर !
बैठे रहना तुम, अपनी अदाएँ सम्भालकर !!
बोला ना ...तेरे बिना जी नहीँ सकते हम !
इसी बात का फायदा उठाते हो न तुम !!
कितने सितम करोगे...इस टुटे हुए दिल पर !
थक कर बताना जरूर...मेरा जुर्म क्या था !!