मिल जायेंगा हमें भी कोई टूट के चाहने वाला,
अब शहर का शहर तो बेवफा नहीं हो सकता !!
तेरे बाद हम जिसके होंगे.उस रिश्ते का नाम मजबूरी होगा !!
तुम हसतीं हो मुझे हसाने के लिये,
तुम रोती हो मुझे रुलाने के लिये,
तुम एक बार रूठ कर तो देखो,
मै मर जाउंगा तुम्हे मनाने के लिये !!
वो पत्थर कहाँ मिलता है ऐ दोस्त जिसे लोग दिल पर रख कर एक दूसरे को भूल जाते हैं !!